बोकारो, नवम्बर 4 -- बोकारो। पिंड्राजोरा पुलिस ने सोमवार को यौन शोषण के मामले में एक युवक को पड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालीडीह थाना क्षेत्र के हेसाबातू गांव निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र 21 वर्षीय आशिक करीम को यौन शोषण के मामले में पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेजा गया। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया टोला कुर्मीडीह गांव की 21 वर्षीय युवक के ही समुदाय की युवती द्वारा बहला फुसलाकर यौन शोषण का मामला थाना में दर्ज कराया था। युवती ने 6 महीने से इसकी के साथ संबंध बताया है । इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों में बातचीत तथा प्रेम प्रसंग हुआ था। इसी के तहत पिंड्राजोरा पुलिस ने युवक को पड़कर यौन शोषण के मामले में युवक को पड़कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...