देवघर, अगस्त 25 -- मधुपुर। पाथरोल पुलिस ने रविवार को महिला से यौन शोषण, अश्लील तस्वीर लेकर ब्लैकमेल करने के मामले के आरोपी परशुराम मंडल के घर कुर्की जप्ती की। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसका पति गूंगा है और वह गोबर चुनकर गोयठा बेचकर परिवार का पालन पोषण करती है। जनवरी 2025 में गोबर चुनते समय शिक्षक हीरालाल भुईयां और परशुराम मंडल से मुलाकात हुई। दोनों ने उसकी आर्थिक स्थिति पर सहानुभूति दिखाई और उसके बेटे को अच्छी शिक्षा देने का वादा किया। महिला को 500 रुपए देकर विश्वास में लिया और फिर 3 महीने तक उसका यौन शोषण किया। आरोपियों ने उसे गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा ले जाकर भी दुष्कर्म किया। गत 14 अप्रैल को सिमरा गांव में फिर दुष्कर्म कर उसकी अश्लील तस्वीर खींच ली और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने और बच्चे को नुकसान पहु...