रामगढ़, जुलाई 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बेदिया विकास परिषद पतरातू प्रखंड कमेटी ने सोमवार को भदानीनगर के कुरसे ग्राम में प्रेस कांफ्रेंस किया। इसमें प्रखंड अध्यक्ष रामदास बेदिया ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मालूम पड़ा है कि नौकरी का झांसा देकर एक आदिवासी महिला के साथ यौन शोषण हुआ है। बेदिया विकास परिषद इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता है। साथ ही रामगढ़ जिला प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि महिला को हर हाल में इंसाफ मिलना चाहिए। बेदिया विकास परिषद ऐसी किसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रेस कांफ्रेंस में विकास परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चरेंद्र बेदिया, झलकू बेदिया राजेंद्र बेदिया, देवकुमार बेदिया, बिंदेश्वर बेदिया, प्रेम बेदिया, मेवालाल बेदिया, शिवनाथ बेदिया, राज...