गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा। सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना में आवेदन देकर यौन शोषण का आरोप लगाई है। प्रखंड कार्यालय के समीप एक होटल में वह काम कर रही थी। एक संस्था के सचिव पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाई है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। उसपर दबाव बनाकर माइक्रो फाइनांस कंपनी से ऋण निकलवाया। साथ ही उससे बैंक चेक भी लिया गया। उसने मामले में जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सुनिल तिवारी ने बताया कि आवेदन की जानकारी नहीं है। आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...