लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपी को सोमवार की रात इस्माईलगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर को एक युवती ने मूलरूप से सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज निवासी व गाजीपुर थाना क्षेत्र के स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट निवासी रियल एस्टेट फर्म मालिक अंबरीश श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि अंबरीश ने उसको प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया। आरोपी उसके साथ लिवइन में रह कर यौन शोषण किया। उसके बाद आरोपी शादी से मुकर गया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ने बताया कि सोमवार देर रात इस्माइलगंज इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...