जौनपुर, दिसम्बर 19 -- थानागद्दी। हिन्दुस्तान संवाद केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में कुएं से बरामद हुई 20 वर्षीय युवती के शव मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच के दौरान मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध यौन शोषण, धमकी और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जुड़ा नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सोइरी गांव निवासी आशीष प्रजापति उनकी बेटी के संपर्क में पिछले कुछ वर्षों से था। आरोप है कि आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पूजा को कई बार वाराणसी ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। जिससे वह गर्भवती भी हो गई थी। इस बात को लेकर जब बेटी आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाती थी तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। परिजनों के अनुसार, ...