धनबाद, मई 3 -- लोयाबाद। मदनाडीह निवासी शिक्षक को एक वर्ष से फरार आरीपी को यौन उत्पीड़न के मामले में गुरूवार को लोयाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जाता है कि लोयाबाद पुलिस मदनाडीह निवासी शिवनारायण सहानी (शिक्षक) के घर पर औचक छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन पर एक महिला ने स्कूल में नियोजन दिलाने का नाम पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दो वर्ष पूर्व न्यायालय में दर्ज कराराया था, जो सीपी केश नंबर 14948/2023 है। इसी केश में फरार एक व्यक्ति और आरोपी है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि सहानी ने कहा कि यह साजिश कर मुझ पर झूठा केश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...