मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। काजी मोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली निवासी रामकुमार दूबे के मोबाइल पर एसबीआई के योनो एप के लोगो वाले नंबर से बीते 19 जुलाई को मैसेज आया। मैसेज को क्लिक करने के बाद उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले उनसे बचत खाता और एटीएम कार्ड का विवरण पूछा। साथ ही बताया कि इतना जल्दी योनो एप चालू नहीं होगा। अगले दिन 20 जुलाई कॉल कर पिन जेनरेट कराने की बात बताई गई। इसके बाद उनके खाते से एक लाख 55 हजार रुपये की निकासी हो गई। उन्होंने साइबर थाने में शनिवार को इसकी एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...