पाकुड़, जून 24 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने मंगलवार को प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में चलाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के बनोग्राम पंचायत के गांवों का दौरा कर अबुवा आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बन्नोग्राम गांव में लाभुक सुचित्रा लेट, उत्तम मंडल, तीर्थ लेट, लोहिता लेट आदि के निर्माणाधीन गाय शेड का निरीक्षण कर इन्हें एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया। वहीं बन्नोग्राम में सिंचाई कूप का निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयसीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव को दिया। मौके पर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुखिया, सचिव एवं लाभुक...