भागलपुर, जुलाई 29 -- नगर निगम में बड़े स्तर पर की गई ट्रांसफर पोस्टिंग, कई शाखाओं के प्रभारी बदले, कई को मिला अतिरिक्त प्रभार भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में बड़े स्तर पर शाखाओं से लेकर प्रभागों में पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। कई शाखाओं और प्रभागों में पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सबसे बड़ा निर्णय यह निर्णय लिया गया है कि योजना शाखा पर बढ़े काम के दबाव के बाद नगर आयुक्त ने उसे दो भाग में बांट दिया है। जिसमें एक भाग वार्ड संख्या 1 से 25 जिसके प्रभारी कार्यालय अधीक्षक सह जेम बाय मो रेहान अहमद को बनाया गया है। वहीं दूसरा भाग वार्ड 26 से 51 है, जिसके प्रभारी आदित्य जायसवाल बने रहेंगे। मो रेहान अहमद को कार्यालय अधीक्षक सह जेम बायर के अलावा योजना प्रभारी 1 और निर्वाचन संबंधी कार्य का ...