सोनभद्र, फरवरी 17 -- अनपरा,संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की वेबसाइट के आवेदन पोर्टल पर नगर पंचायत अनपरा का नाम गायब होने की शिकायत स्थीनय लोगों ने जिलाधिकारी से की है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शक्तिआनन्द कनौजिया ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की वेबसाइट से अनपरा का नाम गायब है। वेबसाइट पर दुद्धी तहसील का चयन करने पर शहर अनपरा के स्थान पर आरा बिहार आ रहा है। इससे स्थानीय लोग योजना का लाभ एवं अन्य जानकारी से वंचित हो रहे है। जिलाधिकारी से तत्काल सुधार के लिए निर्देशित करने की मांग की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...