दरभंगा, जुलाई 13 -- बेनीपुर। अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर में एसडीएम मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें नगर परिषद क्षेत्र में नल-जल योजना की समीक्षा की गई। नगर परिषद बेनीपुर से नल-जल से संबंधित रिपोर्ट ली गयी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बेनीपुर में 39 योजनाएं चल रही हैं। इनमें 28 योजनाएं क्रियाशील हैं। बची 11 योजनाओं को अक्रियाशील बताया गया। कुछ वार्डों में मोटर जल जाने से संबंधित आवेदन आये हैं व कुछ वार्डों में बोरिंग व सबमर्सिबल एवं टंकी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी। एसडीएम ने कहा कि बेनीपुर के सभी 39 वार्डों में पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में नप के ईओ प्रथमा पुष्पांकर आदि उपस्थित थे। उधर, सूत्रों के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार...