समस्तीपुर, जुलाई 21 -- समस्तीपुर। नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड 3 की वार्ड पार्षद आरती कुमारी ने नगर निगम की मेयर अनिता राम व नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह को अलग अलग पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) में वार्ड 3 के छूटे हुए 250 गरीबों का नाम शामिल करने के लिए अनुरोध किया है। वार्ड पार्षद ने उनसे कहा है कि इस वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना में वार्ड 3 से 250 गरीब लोग आवेदन करने से वंचित हो गए थे। क्योंकि, उनके पास जरूरी कागजात उस समय उपलब्ध नहीं थे। अब, कागजात तैयार करा कर ऑनलाइन आवेदन करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...