दुमका, अप्रैल 22 -- रानेश्वर। शिकारीपाड़ा प्रखंड में शिक्षा विभाग के अनुबंध कर्मी सीआरपी गौरांग साहा रानेश्वर प्रखंड के विभिन्न विकास योजना में विचौलिया के रूप में हावी है और योजना कार्य में जमकर अनियमितता बरत रहे हैं। अवैध रूप से सरकारी राशि की निकासी कर बड़ा लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा से की। शिकायत को लेकर बीडीओ राजेश सोमवार को पथरा पंचायत छोटा कामती गांव में निकासी नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के इंजीनियरों की टीम भी शामिल थी। इस गांव के सिमुलतला से विपद दुलुई के घर तक जल निकासी नाली का निर्माण कार्य बिना रिसोलिंग का ही नाली निर्माण कर दिया गया है,जबकि इसी छोटा कामती गांव के फटिक खां के घर सामने जल निकासी नाले का भी निर्माण कार्य बिना रिसोलिंग का ही घटिया कार्य क...