भभुआ, दिसम्बर 26 -- भगवानपुर। प्रखंड के तोड़ी पंचायत भवन पर शुक्रवार को विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित हुई। अध्यक्षता मुखिया कमलेश शर्मा व संचालन पीआरएस अजय पटेल ने किया। वार्ड सदस्य सैय्यद अंसारी ने बताया कि ग्रामसभा में शामिल ग्रामीणों को मनरेगा योजना के बदले गए नाम व योजना के बारे में जानकारी दी गई। मजदूरों को अब 100 दिनों के बदले 125 दिन रोजगार देने की जानकारी दी गई। फोटो- 26 दिसंबर भभुआ- 13 कैप्शन- भगवानपुर के टोड़ी पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित ग्रामसभा में भाग लेते मजदूर व ग्रामीण। प्रखंड कर्मियों का क्वार्टर हुआ बदहाल रामपुर। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में कर्मियों के आवासन के लिए बनाया गया, क्वार्टर बदहाल हो गया है, जिससे उसमें रहने का कर्मी नाम नहीं ले रहे हैं। एक कर्मी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की श...