गाजीपुर, मई 24 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल में सीडीओ के नहीं आने पर खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव लोगों की समस्या सुनीं और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। पात्रों के चयन में सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित पर कार्रवाई लिए चेतावनी दी। बीडीओ ने जोर देते हुए कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या आर्थिक रूप से सम्पन्न है, उन्हें फेमिली कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है। अन्यथा उन्हें शासन की कई प्राथमिकता वाले कार्यों के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। फेमिली कार्ड ही अंन्तिम पहचान पत्र होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पाते लोगों के चयन की प्रकिया चल रही है। यदि कोई पात्र व्यक्ति हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में मिलकर अपन...