भदोही, जनवरी 31 -- भदोही, संवाददाता। विकास भवन सभागार में गुरुवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने अधिकारियों संग बैठक ली। इसमें योजना के तहत शासन स्तर से आए धन का 99 फीसदी व्यय करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिए। समीक्षा में पंचायती राज के तहत केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त में उपलब्ध धनारिश के सापेक्ष कम व्यय मिला। इस पर सीडीओ ने संबंधित सचिव को निर्देशित किए कि विकास कार्य को आए धन का 99 प्रतिशत व्यव 31 दिसंबर तक करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। इस मौके पर डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा राजाराम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...