सीतामढ़ी, जून 10 -- शिवहर। जिले में उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक विकास को लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में आयोजित उद्यमिता संवाद कार्यक्रम में विभाग द्वारा बताया कि जिले में विगत वर्ष में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-2016 के तहत 3 इकाई चार करोड़ नौ लाख साठ हजार रूपये के लागत से संचालित है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत कुल 284 उद्यमी को कुल बीस करोड़ सैतीस लाख नब्बे हजार रूपये, बिहार लद्यु उद्यमी योजनान्तर्गत कुल 667 उद्यमी को लगभग तीन करोड़ नब्बे लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 308 लाभुकों को छः करोड़ अस्सी लाख बावन हजार रूपये, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 तक कुल150 उद्यमियों को दो करोड़...