लखीसराय, अप्रैल 9 -- लखीसराय। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला परिषद के सदस्यों व पदाधिकारीयों के साथ एक दिवसीय प्रशक्षिण-सह-कार्यशाला का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी ने की। डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को योजनाओं के सही क्रियान्वयन की दिशा में मार्गदर्शन देना था। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सवाल और समस्याओं को रखा। जिप उपाध्यक्ष अनिता मंडल, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिप सदस्य अमित कुमार चक्किू, भानू सिंह, प्रतिनिधि रोहित कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...