पूर्णिया, जून 19 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के एकंबा पंचायत के वार्ड संख्या 02 में एक छठ पोखर घाट के पक्कीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें अनियमितता की शिकायत पर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष नव किशोर विश्वास एवं अन्य सदस्य योजनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्यस्थल का मुआयना किया जिसमें कार्य योजना स्थल पर योजना सूचना पट्ट नहीं लगा था। सामग्रियों की गुणवत्ता प्राक्कलन के अनुरूप नहीं थी। वही टाईबीम की ढलाई सफेद बालू से कर देने एवं बीम के नीचे ग्राउंड पर लेवल नहीं मिलाया गया। जांच के दौरान ही उन्होंने योजना के अभिकर्ता अमित कुमार से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। इस योजना की सूचना पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती को मिली तो तकनीकी सहायक ...