बागेश्वर, अप्रैल 28 -- जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना में ऐसे प्रस्ताव शामिल किए जाएं जो जनता के लिए उपयोगी हों और इसी वित्तीय वर्ष में पूरे हो सकें, ताकि उनका शत-प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंच सके। रोजगारपरक योजनाओं को जिला योजना का हिस्सा बनाने पर विशेष जोर दिया। यह निर्देश उन्होंने जिला योजना 2025-26 की तैयारियों एवं परिव्यय निर्धारण को लेकर आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे योजना प्रस्ताव तैयार करें, जिससे किसानों, बागवानों, पशुपालकों और उद्यमियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो। जिला योजना के सभी कार्यों की जीओ टैगिंग अनिवार्य करने के निर्देश दिए। सभी विभाग अपने निर्माण कार्यों की जीओ टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। इसके सा...