सिमडेगा, जून 29 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने रविवार को प्रखंड के जामबहार गांव का दौरा कर विकास योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने लाभुक एलानी डांग, प्रेमदान डांग, जुनास डांग, उषा प्रधान, बानेश्वर मांझी को मिले मनरेगा योजना का आम बागवानी का निरीक्षण किया। वही फूलों देवी का अबूआ आवास, सुषमा प्रधान का दीदी बाड़ी योजना की जानकारी ली। साथ ही बाजार शेड और मनरेगा कुंआ और पोटो हो खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने लाभुको से योजना और जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रही गतिविधियों की विशेष समीक्षा की। उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि गड्ढा खुदाई, पौधारोपण, इंटरक्रॉपिंग, जलकुंड निर्माण, ...