मिर्जापुर, जून 6 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के बबुरा कलां गांव निवासी चंद्रावती ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। आरोप है कि इंडियन बैंक की पवांरी कलां शाखा में पति महेंद्र प्रसाद खाताधारक थे। बीते वर्ष अक्तूबर माह में बीमारी से उनकी मौत हो गई। पति ने मुझे खाते का नॉमिनी बनाया था। उसके बावजूद शाखा प्रबंधक व बैंककर्मियों की ओर से बीमा योजना का लाभ नहीं दिया गया। शाखा प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि महिला को नियमानुसार बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...