दरभंगा, नवम्बर 2 -- तेजी से हो रहे नगरीकरण से शहर का विस्तार तो हो रहा है लेकिन अव्यवस्थित भवन निर्माण नेे गली-मोहल्लों में समस्याएं बढ़ा दी हैं। घर और अपार्टमेंट बनाते समय सड़क-नालों के लिए मानक के अनुसार जगह भी नहीं छोड़ी जाती है। इससे जाम और जलजमाव जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। दरभंगा में नियमों की अनदेखी कर बढ़ते अनियोजित निर्माण, सड़कों पर जाम, जल संकट, प्रदूषण और कचरे के ढेर ने कई परेशानियां बढ़ा दी हैं। शहरी योजनाकार इसे 'अर्बन स्प्रॉल' कहते हैं, जहां हरियाली कंक्रीट में बदल रही है व भूजल स्तर गिरता जा रहा है। अगर योजनाबद्ध तरीके से शहरीकरण हो तो जीवन आसान हो जाएगा। देश में तेजी से होते शहरीकरण ने जहां एक ओर विकास की नई संभावनाएं खोली हैं, वहीं दूसरी ओर शहरों के अराजक विस्तार ने गंभीर सामाजिक, पर्यावरणीय और प्रशासनिक चुनौतियां भी प...