सिमडेगा, मई 31 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ नईमुद्दिन अंसारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन बढ़ाने, आम बागवानी योजना के लिए शत प्रतिशत गड्ढे की खोदाई कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित संबंधित सभी कर्मचारियों को जलदूत एप्प में प्रति राजस्व ग्राम दो कूप के जलस्तर को नापने का निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना में अधिक से अधिक मजदूरों को जोड़ते हुए रोजगार उपलब्ध कराएं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...