दरभंगा, जुलाई 30 -- केवटी। प्रखंड के ननौरा दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथस्तर पर पार्टी की मजबूती को लेकर व्यापक चर्चा की गयी। कार्यशाला की अध्यक्षता दरभंगा जिला भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी उर्फ मन्ना जी ने की। कार्यशाला की शुरूआत पं दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संदेश दिया जानकारी कैसे देनी हैं। स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहूंमुखी विकास हो रहा है। मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, वि...