मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- पीपराकोठी। 20 सूत्री कार्यक्रम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रभावी माध्यम है। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कही। वे मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पात्र लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत समिति अध्यक्...