गढ़वा, सितम्बर 25 -- केतार, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड केतार के पाचाड़ूमर गांव का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे हर घर नल जल योजना की हकीकत जाना। निरीक्षण के दौरान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही सामने आई। हर घर नल योजना से आच्छादित पाचाडुमर गांव में घर-घर घूमकर निरीक्षण किया। डीसी ने इस दौरान गांव में निर्मित पानी टंकी, रिफाइन मशीन और अन्य उपकरणों का भी बारिकी से जांच की। डीसी ने करीब 100 घरों का खुद भौतिक सत्यापन किया। अधिकांश घरों में पानी का सही कनेक्शन नहीं पाया गया। किसी भी घर में नल का संतोषजनक कनेक्शन नहीं पाया गया। कई घरों में नल लगे ही नहीं हैं और जहां लगे हैं, उसके टोंटी सूखे हैं। पानी नहीं आ रहा है। कुछ घरों में केवल पाइप निकालकर छोड़ द...