बिहारशरीफ, मई 17 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड सभागार में शनिवार को बीस सूत्री समिति की पहली बैठक हुई। अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग में अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी। यह समिति सैकड़ों ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने में मदद करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर दोषी कर्मचारियों या अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख किरण देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ विवेक कुमार, विजय शंकर प्रसाद, राजकिशोर, ललन सिंह, उमेश कुशवाहा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...