सीतापुर, सितम्बर 16 -- तंबौर। तंबौर थाना क्षेत्र में नवागत प्रभारी बृजेश कुमार राय ने थाने में स्थानीय पत्रकारों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने इलाके की वर्तमान स्थिति, स्थानीय समस्याओं और उनके समाधान के लिए अपनी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रभारी ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता इलाके में शांति, सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत करना होगी, और इसके लिए वे सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने स्थानीय मुद्दों जैसे ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण, दुर्घटनाओं और अन्य सामाजिक समस्याओं पर गहन चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...