गाजीपुर, जनवरी 20 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मण्डल के निर्देशन में विकास खंड रेवतीपुर के सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान और सचिवों का प्रशिक्षण हुआ। इसमें योजनाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक विकास अधिकारी पंचायत उदित नारायण यादव और वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली सुनील सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत उदित नारायण यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण पंचायती राज विभाग द्वारा लागू किए गए पंचायत उन्नति सूचकांक और स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिसे पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के नाम से जाना जाता था, अब उसे पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के रूप म...