औरंगाबाद, जुलाई 27 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विशेष केन्द्रीय सहायता, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न तथा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। एलएईओ के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि विशेष केन्द्रीय सहायता योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। भवन प्रमंडल, औरंगाबाद के माध्यम से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदकों से समन्वय स्थापित कर समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया। आकांक्षा हाट के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों को तैयारी आरंभ करने तथा प्रमुख सूचकांकों...