गिरडीह, जुलाई 10 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को योजना विभाग अंतर्गत अनाबद्व निधि के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन को निर्देशित किया। संबंधित विभागों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित को कहा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल-पुलिया जैसे कार्यो को प्राथमिकता में लेने की नसीहत दी। कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें। उपयोगी योजनाओं को स्वीकृत करें। कार्यों के पूरा होने के बाद उनका सत्यापन किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करने से संसाधनों का उचित उपयोग होगा और जिले के विकास में मदद मिलेगी। बैठक में डीडीसी स्...