हजारीबाग, जुलाई 27 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत हजारीबाग ने जीएम महाविद्यालय हजारीबाग मे सरकारी योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी एवं युवा मंडलों से संबंधित 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल पदाधिकारी उमेश कुमार ने की। जबकि जिला युवा अधिकारी रूद्र शेखर कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनसीसी 22वीं बटालियन हजारीबाग के कमांडेंट ऑफिसर एंटोनी हेनरी सेलवम उपस्थित हुए। जीएम महाविद्यालय के डायरेक्टर विनय मेहता, माई भारत नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग के लेखा सह कार्यक्रम सहायक उमेश कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जुड़ी विभि...