गाजीपुर, जून 2 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर रविवार को शासन के निर्देश पर संचालित विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए विशेष सचिव एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम निदेशक राज कमल यादव पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ब्लाक मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों, सीएचसी, पंचायत भवन, बीआरसी, आंगनबाडी केंद्र, खेल का मैदान, जिम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने शासन की योजनाओं को पारदर्शी तरीके लागू करने पर जोर दिया। रेवतीपुर आंगनबाडी केंद्र में विशेष सचिव ने गर्भवती माताओं की गोंद भराई,अन्न प्रासन भी कराया। इसके बाद ब्लाक संसाधन केंद्र का निरीक्षण के दौरान पेयजल बूथ में गंदगी और टाइलीकरण ना होने एवं साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए जल्द सुधार लाने की हिदायत दी। निरीक्षण के उपरांत विशेष सचिव राज कमल यादव ने ब्लाक मुख्यालय...