सहरसा, दिसम्बर 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह भी उपस्थित हुए। महत्वपूर्ण बैठक में लगभग 45 विभागों के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई। विधायक ने उठाए जनसमस्याओं के मुद्दे: विधायक ने अधिकारियों से कहा कि जनता मालिक है, उनकी समस्या को प्राथमिकता पर लेकर उसका समाधान करें। उन्होंने सभी योजनाओं के भ्रष्टाचारमुक्त संचालन पर बल देते हुए कहा कि गरीबों के लिए बनी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुँचना चाहिए। विधायक ने बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, नल-जल योजना, जलजमाव, सड़क, डेगराही पुल, पीपा प...