पीलीभीत, जून 25 -- बैंक के जरिए चल रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। क्रिसिल फाउंडेशन के मध्यम से ग्राम पौटा खुर्द में ग्राम प्रधान के घर पर कैंप का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के प्रेमपाल व सुरेश सिंह समेत ग्राम प्रधान राम बेटी ने भी जानकारियां दीं। फिलिप बुक के मध्यम से बैंक में चल रही योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाता, नामांकित व्यक्ति, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, तथा पासबुक एंट्री करने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण का संचालन सीएफएल के केंद्र प्रबंधक संजीव कुमार ने किया। नेहा वर्मा, चंपा देवी, ओमवती, रेशमा देवी, राम कुमारी, कलावती, प्रेम शंकर, राममूर्ति, भूपराम, संतराम आदि रहे। ...