पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। पशुपालन विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में जमा आवेदन पत्रों की लाटरी दस अक्टूबर तक किसी एक दिन निकाली जाएगी। इसके बाद सभी पात्र पशुपालकों को बुलाया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने बताया कि नंदिनी योजना में सात, मिनी नंदिनी योजना में 24, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में 40 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। इन आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...