गिरडीह, नवम्बर 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि। चैनपुर मुखिया रेखा महतो ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव भारत सरकार को पत्र देकर चैनपुर पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने की अपील की है। पत्र में लिखा गया है कि पंचायत चैनपुर झारखंड का एक ग्रामीण एवं पिछड़ा क्षेत्र है जहां अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के अनेक गरीब परिवार निवास करते हैं। इन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा उन्हें शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में सरकारी सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए मंत्रालय द्वारा योजनाओं को पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत की जाए। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित एवं विकास निगम के तहत स्वरोजगार हेतु ऋण योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र की ...