देवघर, जून 12 -- देवघर कार्यालय संवाददाता झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति सह धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुलाकात कर सभी का स्वागत किया। इसके अलावा झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति की बैठक देवघर परिसदन सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान समिति ने पेयजलापूर्ति योजनाएं, शहरी जलापूर्ति योजनाएं, भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य, आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के विगत तीन वित्तीय वर्षों में विकास कार्यों के प्रतिवेदनों व जनहित के मामलों पर जिला स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही विभागव...