मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के आठ आंगनबाड़ी केंद्रों का बुधवार को आईसीडीएस की डीपीओ कंचन गिरि ने निरीक्षण किया। इस दौरान एलएच व आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर पोषण अभियान के तहत एफआरएस की स्थिति की समीक्षा की। योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए एलएच व सेविकाओं को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी लाभार्थियों का एफआरएस 75 प्रतिशत तक अद्यतन करने का निर्देश दिया। साथ ही पोषण ट्रैकर के अन्य इंडिकेटर ग्रोथ मॉनीटरिंग, होम विजिट और सीबीइ का डाटा सौ प्रतिशत अपलोड करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल जल की सुविधा सुनिश्चित करें, जिन केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है, वहां शौचालय का बनवाएं। डीपीओ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत इस माह निर्धारित लक्ष्य को शत-...