लातेहार, नवम्बर 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लातेहार प्रखंड के भुसुर व मोंगर पंचायत में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, जिप सदस्य विनोद उरांव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, मुखिया सुरेंद्र भगत, जेएमएम मीडिया प्रभारी सुशील यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विशेष रूप से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं और किशोरियों की भारी भीड़ देखने को मिली। पात्र लाभुकों ने मौके पर ही अपने आवेदन जमा किए, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिली। बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्वेश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। शिविर को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के कर्मी सक्रिय रहे और लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने पर जोर ...