मिर्जापुर, जून 16 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । भारतीय जनता पार्टी मंडल अदलहाट की रविवार की शाम क्षेत्र के भुइलीखास में भाजपा की विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र के चेयरमैन एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की रक्षा, सुरक्षा और संस्कृति को सुरक्षित रखा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन,आयुष्माान भारत,सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव बिजली पहुंची है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं मंडल प्रभारी आभा सिंह ने कहा कि देश का व्यापारिक ढांचा इतना मजबूत हुआ है कि विदेशी निवेशक भी भारत ...