गिरडीह, नवम्बर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने मंगलवार को देवरी के गांवों का दौरा किया। जिसमें दौरे के क्रम में उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने प्रखंड के घाघरा, लीलैया, कोसोगोंदोदिघी, मधेशियादिघी, टुहियो आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। बाद में उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एवं 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के बारे मे जानकारी दी। मौके पर जिप सदस्...