लोहरदगा, नवम्बर 11 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री और अबुआ आवास, बागवानी मिशन के तहत कार्य कराए गए लाभुकों को प्रमाण-पत्र सौंपे गए। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, मनरेगा, बैंक, समाजिक सुरक्षा, जनवितरण प्रणाली, आईसीडीएस, आवास, बिजली, पशुपालन, पेयजल और स्वच्छता, जलछाजन, जेएसएलपीएस समेत कई योजनाओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस दौरान प्रमुख, बीडीओ, सीओ के द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को देने की बात कही गई। जनवितरण प्रणाली के द्वारा आयोडीन युक्त नमक का उठाव सुनिश्चित करने, बागवानी का सही से देखरेख करने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, कल्याण विभाग के द्वारा दी जाने वाली प...