भभुआ, जनवरी 30 -- रामपुर। प्रखंड की पसाई पंचायत के सोहसा, एकौनी, बसुहारी, मईडांड़, निरबिसपुर, रामपुर गांव में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे जिला पार्षद व बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं बिजली, पानी, गली-नाली, सिंचाई, स्कूल, चबूतरा आदि का निर्माण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लागू करवाने में सफल नहीं हो रहे हैं। फोटो-30 जनवरी भभुआ- 19 कैप्शन- रामपुर के पसाई में गुरुवार को ग्रामीणों की समस्या सुनते जिला पार्षद। बड़गांव खुर्द 60 बच्चों का हेल्थ कार्ड बना अधौरा। प्राथमिक विद्यालय बड़गांव खुर्द में 60 बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, लंबाई, वजन आदि की जांच कर दवाएं दी गई। स्वास्थ्य विभाग के फर्मासिसट सुनील कुमार व एएनएम विभा कुमारी ...