कटिहार, दिसम्बर 20 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला प्रशासन के आदेशानुसार बरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) धीरेन्द्र कुमार धीरज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में आम ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन लिए गए। इस अवसर पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सहदेव कुमार, बीपीआरओ राज कुमार सिंह सहित दर्जनों प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान राशन कार्ड, आधार कार्ड, शौचालय निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जॉब कार्ड, अंचल से संबंधित मामलों सहित ...