खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया। नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर स्थानीय स्तर पर सक्रिय कुछ बिचौलियों द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित करने की शिकायतें आ रही है। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया को जटिल बनाकर राशि ले रहे हैं। सभापति ने कहा कि जबकि सच्चाई है कि कोई भी लाभुक बिना किसी शुल्क के योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, कबीर अंत्येष्टि सहायता योजना, पारिवारिक लाभ योजना आदि के नाम पर बिचौलियों द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की...