मधुबनी, जून 4 -- मधुबनी। जिला के नवनियुक्त डीएम आनंद शर्मा मंगलवार को कामकाज संभाल लिया। निवर्तमान डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने उन्हें पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सही सही आमलोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड, अंचल एवं पंचायत स्तर पर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। आमलोगों तक सुविधा मुहैया कराने में जो परेशानी आएगी उसे दूर किया जाएगा। विशेष रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तृत समीक्षा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में जलजमाव,अवैध अतिक्रमण,पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था की समस्याएं उनकी प्राथमिकता में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...