मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में शनिवार को बीज वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विधायक अजीत कुमार ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी व कर्मी जिम्मेदारी से कार्य करें। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डीएओ व बीएओ से कहा कि उर्वरक व बीज सरकार की ओर से निर्धारित दर पर समय से किसानों को मिलना चाहिए। सीओ से कहा कि आरटीपीएस, दाखिल खारिज व परिमार्जन का कार्य समय से पारदर्शी तरीके सुनिश्चित करें। इससे पहले विधायक ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व कांटी के प्रथम विधायक जमुना त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर डीएओ सुधीर कुमार, बीडीओ आनंद कुमार विभूति, ...